MP Board 11th Blueprint – pdf Download 2022-23: कक्षा 11वीं की ब्लूप्रिंट यहां से करें डाउनलोड

Join us to TELEGRAM

           नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे कि ब्लूप्रिंट क्या होता है ? और ब्लूप्रिंट के हिसाब से पढ़ाई करेंगे तो हमें कितने नंबर मिल सकते हैं ? कक्षा 11वीं की ब्लूप्रिंट 2022-23 का नीचे लिंक दिया गया है वहां से आप डाउनलोड कर सकते हैं। 

ब्लू प्रिंट किसे कहते हैं ?

        किसी विषय वस्तु या पाठ्य सामग्री का निर्माण करने से पहले जब हम उस में अंक का विभाजन, प्राप्त उद्देश्यों के बल पर निर्धारण, प्रश्नों की रचना आदि की तैयारी के लिए एक अलग प्रकार से सारणी का निर्माण करते हैं उसे हम ब्लूप्रिंट कहते हैं। इसी में प्राप्त उद्देश्यों, पाठ सामग्री, प्रश्नों आदि का विवरण दिया होता है। इसे ही हम ब्लूप्रिंट के नाम से जाना जाता है। 

ब्लूप्रिंट प्रश्नपत्रिका निर्माण कैसे किया जाता है ?

Join us to TELEGRAM

    जो ब्लूप्रिंट या नीला पत्र बनाते समय सबसे महत्वपूर्ण ध्यान रखने योग्य तथ्य है। पाठ्यक्रम का संपूर्ण समावेश प्रश्न पत्र में होना चाहिए। ताकि विद्यार्थी कुछ विशेष दया परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण उपयोगी अध्ययन तक की जाने को सीमित ना कर ले। एवं प्रश्न पत्रों में सभी प्रकार के प्रश्न जैसे निबंधात्मक , लघु उत्तरीय,  अति लघु उत्तरीय प्रश्न , वस्तुनिष्ठ प्रश्न शामिल किए जाते हैं। ताकि छात्र छात्राओं की बुद्धि एवं ज्ञान का अवकलन किया जा सके। 

कक्षा – 11वी ब्लू प्रिंट के उद्देश्य –

ब्लूप्रिंट के उद्देश्य निम्नलिखित हैं-

  • ब्लूप्रिंट को मुख्य उद्देश होता है कि इसके पाठ्यक्रम का कोई भी हंस छोटा नहीं है। जिससे छात्र को संपूर्ण अध्ययन के माध्यम से उसकी बुद्धि और ज्ञान का सही से पता लगाया जा सके। 
  • ब्लूप्रिंट के निर्माण के पश्चात हम उसके आधार पर एक से अधिक परीक्षाओं के लिए प्रश्न पत्र तैयार कर सकते हैं। 
  • ब्लू प्रिंट तैयार करने से छात्रों के स्तर और आयु के अनुरूप की प्रश्न पत्र का निर्माण किया जाता है। 
  • ब्लूप्रिंट के माध्यम से छात्र-छात्राओं को अंक वितरण में आसानी होती है। 

एमपी बोर्ड कक्षा-11वी  ब्लूप्रिंट 2022 23 कैसे डाउनलोड करें ( MP Board Blueprint 2022-23 pdf Download ) –


अभी आज ही हाल में 21 सितंबर 2022 को mp board के द्वारा कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के छात्र छात्राओं के लिए ब्लूप्रिंट जारी कर दिया गया है। आप किस ब्लूप्रिंट को एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.mpbsc.nic.in पर जाकर भी डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप इस ग्रुप को डायरेक्टली डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस पोस्ट भी नीचे आपको लिंक दी गई है उस पर आप क्लिक करके ब्लूप्रिंट को सीधे तौर पर डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी पढ़ाई ब्लूप्रिंट के आधार पर निरंतर जारी रख सकते हैं। 


एमपी बोर्ड ब्लूप्रिंट 2022-23 की विशेषताएं

  1. एमपी बोर्ड ब्लूप्रिंट 2022-23 को कोविड-19 के ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। 
  2. एमपी बोर्ड ब्लूप्रिंट 2022-23 क्रमबद्ध तरीके से सुसज्जित धन से बनाया गया है। 
  3. एमपी बोर्ड ब्लूप्रिंट 2022-23 मई से बस में कटौती की गई है जो कि छात्रों के हित में ही पाठ को हटाया गया है। 
  4. एमपी बोर्ड ब्लूप्रिंट 2022-23 में पिछले साल की तरह किसी विषय से संपूर्ण चैप्टर को इस वर्ष नहीं हटाया गया है लेकिन इस साल किसी विषय के किसी चैप्टर से सिर्फ कुछ टॉपिक ओं को ही हटाया गया है। 
  5. एमपी बोर्ड ब्लूप्रिंट 2022-23 कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक सभी विषयों के लिए जारी कर दी गई है आप को नीचे लिख दिया गया है वहां से आप डाउनलोड कर सकते हैं। 
  6. एमपी बोर्ड ब्लूप्रिंट 2022-23 में 1-1 नंबर के प्रश्न, 2-2 नंबर के प्रश्न , 3-3 नंबर और 4-4 नंबर के प्रश्न का क्रमबद्ध तरीके से समावेश किया गया है। 

 कक्षा -9वी

ब्लू प्रिंट पीडीएफ डाउनलोड 2022-23  Click here 

Join us to TELEGRAM

 कक्षा -10वी

ब्लू प्रिंट पीडीएफ डाउनलोड 2022-23  Click here  

 कक्षा -11वी

ब्लू प्रिंट पीडीएफ डाउनलोड 2022-23  Click here  

 कक्षा -12वी

Join us to TELEGRAM

 ब्लू प्रिंट पीडीएफ डाउनलोड 2022-23  Click here 

Spread the love

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: