जिंबाब्वे से पाकिस्तान 1 रन से हारा : पाकिस्तान की टीम 4 बॉल पर 4 रन नहीं बना सकी।
पाकिस्तान की टीम T – 20 वर्ल्ड कप में बड़ी हार का शिकार हो गई। गुरुवार के दिन को पार्थ में खेले गए मुकाबले में जिंबाब्वे टीम ने 1 रन से हरा दिया। जिंबाब्वे की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 130 रन बनाए और 8 विकेट खो दिए। उसी का जवाब देते हुए पाकिस्तान ने 8 विकेट पर 129 रन ही बना सकी। अंतिम 4 बॉल पर 4 रन बनाने में नाकामयाब हुई पाकिस्तान की टीम। पहले भी पाकिस्तान की टीम भारत से हार चुकी है। जिससे पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना चूर-चूर हो गया।
पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2022 के पहले मैच में भारत से 4 विकेट से हारा था। T – 20 विश्व कप 2022 में उलटफेर पांचवा है। वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और श्रीलंका की टीम भी उलटफेर का शिकार हो चुकी है। इस साल छोटे टीम का प्रदर्शन बहुत ही अच्छा है।
बाबर रिजवान का फ्लॉप शो जारी
1 . पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम का बल्ला एक बार भी नहीं चला और भारत के खिलाफ मैच में रिजवान ने 12 बॉल पर 4 रन ही बनाए थे। वहीं दूसरी ओर जिंबाब्वे के खिलाफ केवल 16 बॉल पर 14 रन ही बनाए।
2 . पाकिस्तान की टीम इंडिया के सामने अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। भारत की टीम से अर्शदीप सिंह ने उन्हें गोल्डन टाक पर LBW आउट कर दिया था। वहीं दूसरी और जिंबाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान के कप्तान 9 बॉल पर 4 रन बनाकर वापस लौट गए
3 . इस बार पाकिस्तान को तीसरा झटका युग जगावे ने दिया अहमद 10 बॉल पर 5 रन बनाने के बाद विकेटकीपर रेजिस चकाबवा को कैच दे बैठा
4 . इसी कड़ी में सिकंदर राजा ने शादाब खान को 17 रन पर आउट कर दिया कैसीन विलियम्स ने लॉन्ग ऑफ पर कैच पकड़ा
5 . अगली गेंद पर सिकंदर रजा ने पाकिस्तान को झटके पे झटका दे दिया। हैदर अली अपनी पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए
रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों ही टीम कुल 18 टी-20 मुकाबले में आमने-सामने हुई जिनमें से 16 में पाकिस्तान जीता था वहीं दूसरी और जिंबाब्वे इस मैच को मिलाकर दो ही मैच जीत सका किंतु जिंबाब्वे ने पहली बार पाकिस्तान को 2021 में अपने ही घर में 19 रन से हराया था और दूसरी ओर गुरुवार को उनकी दूसरी जीत मिली
Pakistan aur Zimbabwe ki playing eleven
Pakistan : बाबर आजम (Pakistan ke kaptan ), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, हैदर अली, शान मसूद , मोहम्मद वसीम जूनियर , शहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हरीश राउफ।
Zimbabwe : मधेवेरे, क्रेग एर्विन (कप्तान), मिल्टन शुंबा, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, रेजिस चकाबवा (विकेटकीपर), रियान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रेड इवांस, रिचर्ड नागरवा और ब्लेसिंग मुरबानी ।