Aadhaar Card Rules : नियम में हुआ बदलाव, नहीं बदलवा सकते अपना नाम

Join us to TELEGRAM

 

Aadhaar Card Rules ..   नियम में हुआ बदलाव , अब आधार कार्ड में बार-बार नहीं बदलवा सकते अपना नाम, जन्मतिथि , fingerprint और पता

 

 

Aadhar Card कई बार बनवाते समय अधूरी जानकारी रह जाती है। इस प्रकार की समस्या आप समय पर सुधार सकते हैं लेकिन नाम की गलत स्पेलिंग दर्ज हो जाती है ,तो आप समय पर उसे सुधारवा सकते हैं।

Aadhaar Card Rules : नियम में हुआ बदलाव, नहीं बदलवा सकते अपना नाम
Aadhaar Card Rules : नियम में हुआ बदलाव, नहीं बदलवा सकते अपना नाम
Join us to TELEGRAM

 

Aadhaar Card Name Change Request Status : 

1 . इस टेक्नोलॉजी के समय में Aadhar card  एक सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है। हर छोटे बड़े काम के लिए यह दस्तावेज बहुत ही जरूरी हो गया है। आपके दैनिक जीवन में भी बहुत उपयोग आता है। इसकी उपयोगिता बढ़ने के कारण Aadhar card को अपडेट कराना बहुत ही जरूरी हो जाता है। कई बार Aadhar card  बनवाते समय कुछ जानकारी जैसे आपका पता हो, चाहे डेट ऑफ बर्थ हो या पिता का नाम हो या फिंगरप्रिंट हो आदि जैसे अधूरी जानकारी को आप समय पर सुधार सकते हैं । आपके नाम की गलत स्पेलिंग कार्ड में दर्ज हो जाती है तो आप उसे सुधार सकते हैं इसे आप जल्दी अपडेट कर सकते हैं।

   2. गलत इंफॉर्मेशन के साथ आधार कार्ड इस्तेमाल करते समय आपको बहुत सारी परेशानी हो सकती है। आधार में संपूर्ण जानकारियों का होना बहुत ही आवश्यक है। अतः Aadhar card जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण जिसे आप “Unique Identification Authority of india” के नाम से जानते हैं लोग वहां पर अपना Aadhar card अपडेट कराने की अपील बार-बार करते रहते हैं आधार कार्ड बहुत ही जरूरी दस्तावेज बनने कारण यह भी बहुत आवश्यक हो गया। कि आप के आधार कार्ड में दर्ज हर जानकारी सरल हो और सटीक हो। आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था Aadhar card में नाम जन्म तिथि, पता, मोबाइल नंबर लिंक आदि जानकारी बदलने की सुविधा प्रदान करता है। इसके लिए आपको बार-बार Aadhar card अपडेट नहीं कराना है। यह भी बता दे

  3. आपको केवल नाम दो बार ही अपडेट हो सकता है और जन्मतिथि की बात करें तो आप 5 साल आगे या पीछे करा सकते हैं।
  4. इसे बदलवाने के लिए आपके शहर में जो Aadhar card बनाते हैं केवल वही सुधर सकता है और हर जगह आप नहीं करा सकते हैं किसी अन्य शहर से।
  5. शादी के बाद महिला अपने सरनेम में बदलाव कराना चाहे या आप के Aadhar card में आपका नाम की स्पेलिंग कोई गलती है। तो आप ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों तरीकों से बदलाव कराने की इजाजत देते हैं लेकिन नाम अपडेट केवल दो बार ही हो सकते हैं। इस बात का ध्यान आप जरूर रखें
  6. एक बार बदल सकते हैं आप अपनी जेंडर 
 
  7. यदि आपके Aadhar card में आपकी लिंग गलत दर्ज हो गया है , तो घबराने की बात नहीं है Unique Identification Authority of india  के नियमों अनुसार उसमें बदलाव द्वारा किया जा सकता है। और जेंडर अपडेट करने का केवल एक ही मौका आपको UIDAI आधार कार्ड पहचान देने वाली कंपनी देता है। ऐसे DOB में करे बदलाव
  8.  Aadhar card बनाने वाली कंपनी के अनुसार कोई भी व्यक्ति Aadhar card में दर्ज गलत जन्मतिथि को इसे केवल आप एक बार ही अपडेट किया जा सकता है बाद में इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसका विशेष ध्यान दें। बार-बार इसमें आप छेड़छाड़ नहीं कर सकते हैं।
9. Aadhar card  में घर का सही पता ( adress )हो, ईमेल आईडी ( E-mail ID ), मोबाइल नंबर ( Mobile Number ) , फिंगरप्रिंट ( Fingerprint ), आंखों के रेटिना का स्कैन ( Retina Scan ), फोटो ( photo ) को आप अपडेट बार-बार करा सकते हैं । इसकी कोई सीमा तय नहीं किया।
  Tages 
               aadhar card, aadhar card new rules, aadhaar card,aadhar card update, aadhar card new update, aadhar card address change online, aadhar card news, how to update aadhar card online, new rules of adhar card, aadhaar card rules, aadhaar card update, aadhar card new update 2022,  update address in aadhar card,  pvc aadhaar card,  aadhaar,aadhar card mobile number update,  masked aadhaar card, adhar card new update service live,  aadhar card correction online
Spread the love

Leave a Reply

error: Content is protected !!